scorecardresearch

भारतीय वायुसेना का बड़ा कमाल, हाईवे पर उतारे सुखोई और जगुआर जैसे लड़ाकू विमान, देखें

भारत की वायुसेना ने आज बड़ा कमाल किया है. हुआ ये है कि आज राजस्थान के जालौर में हाईवे को ही रनवे बना दिया गया. वायुसेना के तरह-तरह के विमान यहां उतरे. ये पूरी एक्सरसाइज इसलिए की गई कि आगे अगर किसी तरह की इमरजेंसी आए तो हाईवे को रनवे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके. पाकिस्तान की सीमा से महज 40 किमी दूर बाड़मेर जालौर हाईवे पर बनी एयरस्ट्रिप पर आज सबसे पहले सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने लैडिंग की. इस एयरक्राफ्ट मे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ नितिन गडकरी और एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद थे. यह लैंडिंग सशस्त्र बलों की ड्रिल का हिस्सा थी जिसके बाद दोनों मंत्री और सीडीएस ने जालौर में हाईवे पर बने इस हवाई पट्टी का उद्घाटन किया.

IAF's fighter aircraft like Jaguar and Sukhoi landed on NH-925, at Gandhav Bhakasar section in Rajasthan’s Jalore on Thursday as part of a demonstration during the inauguration of the Emergency Landing Facility for the Indian Air Force. Watch this report to know more about the story.