जेईई मेन 2021 सेशन 4 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया. इस बार JEE मेन्स का रिजल्ट बेहद खास है. इस सत्र में 44 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. वहीं, 18 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. आपको बता दें कि इस साल 7.32 लाख छात्रों ने जेईई की परीक्षा दी थी. टॉपर छात्रों में दो तेलंगाना और 4 आंध्र प्रदेश के हैं. IIT में दाखिले के लिए इन छात्रों को एक और परीक्षा से गुजरना है, JEE एडवांस को क्लीयर करने के बाद इनका IIT में दाखिले का रास्ता साफ हो जाएगा. देखिए चाय पर चर्चा.
The JEE Main 2021 results for Session 4 were declared on Tuesday. This year, there are 44 toppers who scored 100 percentile marks. Among them, 18 have received All India Rank 1. Watch this report to know more about JEE Main 2021 results.