scorecardresearch

रातोंरात मालामाल हुआ ये ऑटो ड्राइवर, लगी 12 करोड़ रुपए की लॉटरी, देखें

दौलत कमाना हर शख्स का सपना होता है. लोग इसी ख्वाब को पूरा करने लिए पूरी जिंदगी भाग-दौड़ करते रहते हैं. लेकिन कुछ खुशनसीब ऐसे होते हैं जिनको जब मिलता है तो छप्पर फाड़ के मिलता है. ऐसे ही खुशनसीब हैं केरल के कोच्चि में रहने वाले ऑटो ड्राइवर जयपालन. इस ऑटो ड्राइवर की किस्मत रातों रात बदल गई. जयपालन को एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 12 करोड़ की लॉटरी लगी है. इस ऑटो ड्राइवर की किस्मत ऐसी चमकी है कि उसके नाम का डंका चारों तरफ बज रहा है. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.

Jayapalan PR, an auto driver from Kochi has won the Onam bumper Kerala lottery worth Rs 12 crore. After deducting tax, Jayapalan will get Rs 7.5 crore. Jayapalan plans to use this money for repaying his loans and educating his children. Watch this report.