पूरे देश में इस समय गणपति बप्पा की धूम मची हुई है. हर किसी के लबों पर बप्पा की जय जयकार है और मन में है श्रद्धा का सत्कार है. गणपति उत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया है. गणपति बप्पा की लहर देशभर में देखने को मिल रही है. गणेश उत्सव का आज चौथा दिन है. मंदिरों में विघ्नहर्ता की पूजा हो रही है. जगह-जगह पंडाल सजे हैं. मध्य प्रदेश के बैतूल में अंबेडकर चौक पर ट्रैफिक जवान के रूप में विराजे गणपति हर किसी का आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. गणपति के इस स्वरूप के बारे में जो भी सुन रहा है वो खुद को रोक नहीं पा रहा. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.
Ganesh Chaturthi is one of the most important festivals of Hindus. The festival is dedicated to Lord Ganesha who is the son of Goddess Parvati and Lord Shiva and marks his birth anniversary. Lord Ganesha idols have been installed in decorated pandals across the country. In MP's Betul pandal, Lord Ganesha is installed in the traffic police avatar. Watch this video.