उज्जैन से महाकाल के भक्तों के लिए शुभ समाचार है. कोरोना का प्रकोप थमने के बाद करीब 17 महीनों के बाद महाकाल की भस्म आरती का सिलसिला फिर से शुरु हो चुका है. हालांकि मंदिर प्रशासन अभी भी खास एहतियात बरत रहा है. भक्तों और श्रद्धालुओं को गर्भ गृह के ठीक सामने नंदी हॉल में जाने की इजाजत नहीं है. भक्तों को फिलहाल गणेश मंडपम और कार्तिकेय मंडपम में ही बिठाया जा रहा है. वहीं से भक्त अपने अराध्य महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन कर रहे हैं. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.
The Bhasma Arti of Mahakaleshwar Temple in Madhya Pradesh's Ujjain has been opened for the devotees after 17 long months of COVID-19 restrictions. The COVID guidelines are still in place at the temple premises. Watch this video to know more about the story.