scorecardresearch

Rajasthan की संस्कृति का चित्रण करती Jodhpur की ये दीवारें हर किसी को कर रही आकर्षित, देखें

ब्लू सिटी के नाम से मशहूर जोधपुर एक बार फिर रंगों में डूबने लगा है. मेहरानगढ़ की तलहटी में बसे जोधपुर के नीले घर व दीवारों के चलते इसे ब्लू सिटी की पहचान दी. शहर की दीवारें पहले सिर्फ बलू थीं. अब इन नीली दीवारों पर राजस्थान की संस्कृति का चित्रण इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है. शहर के पचेटिया हिल्स पर स्थित पंचमुखी बालाजी के रास्ते व मकानों को ब्लू रंग से रंगने के बाद इस पर राजस्थानी मारवाड़ की परंपरा व संस्कृति देखने को मिली. ब्लू वॉल पर सुंदर रंगों के मिश्रण से बनी बोलती पेंटिंग हर किसी को आकर्षित कर रहीं हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Mural paintings in Jodhpur highlight Rajasthan's ancient history and culture. The city which was painted in blue colour earlier is now painted in multiple colours which attracts everyone's attention. Watch this report to know more about this story.