गुजरात के मोढेरा गांव में हर घर के छत पर सोलर पैनल लगे हैं. इस गांव के घरों को अब अंधेरे का डर नहीं सताता. सूरज ढलने के बाद सूरज की रोशनी इन्हें उजाले से भर देती है. पूरा का पूरा मोढेरा गांव 24 घंटे सौर ऊर्जा से रोशन हो रहा है. बीते कुछ महीनों से मोढेरा गांव की हर छत पर सोलर पैनल मौजूद हैं. असर ये हुआ है कि इन घरों में रहने वालों को अब बिजली बिल से बड़ी राहत मिली है. सबसे पहले सोलर विलेज बनाने के लिए इस गांव को ही क्यों चुना गया, इसके पीछे भी एक कहानी है. सोनू सूद के साथ देखिए देश की बात सुनाता हूं.
Households in Gujarat's Modhera village receive uninterrupted 24X7 electric supply through solar panels installed on the rooftops of houses. This is the result of the central and state government's Rs 69 crore project. Watch this report to know more.