आज देश की बात सुनाता हूं में बात उनकी जो हमारे समाज को उम्मीद से ज्यादा दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल थान सिंह पहनते तो खाकी हैं लेकिन काम मास्टर जी का करते हैं. थान सिंह उन लोगों के सामने मिसाल पेश कर रहे हैं जो जीवन में केवल नौकरी करते हैं और हर वक्त ये कहते पाए जाते हैं कि नौकरी की वजह से वक्त नहीं मिलता. थान सिंह ड्यूटी खत्म करने के बाद शाम 5 बजे से दिल्ली के लालकिले के पीछे बने एक छोटे से मंदिर में पाठशाला लगाते हैं. उनकी पाठशाला में वो बच्चे आते हैं जिनके माता-पिता मजदूरी करते हैं और इनके पास इतना पैसा नहीं कि अपने बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम कर सकें. देखिए ये रिपोर्ट.
Today we take you through the stories of people who are giving much more to society than expected. They do their jobs to earn their living and after their professional duty, they devote their time to shape and build the future for underprivileged children. Watch this report.