उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गांव की जमीन पर सितारों को उतारने का इंजाम किया जा रहा है. दो आईएएस अधिकारियों ने कुछ ऐसा ही ठान लिया है. यहां के एक ग्रामीण स्कूल में बच्चों को खगोल शास्त्र से लेकर विज्ञान तक की पूरी जानकारी है. ऐसे इंतजाम आपने महंगे फीस वाले स्कूलों में ही देखे सुने हैं लेकिन अगर आपसे कहें कि खांटी देहात में आने वाले एक गांव का लैब है. शिक्षा बुनियादी हक है. यहां इसकी बुनियाद डाली उन आईएएस अधिकारियों ने जो रोजमर्रा की नौकरी से कुछ अलग करना चाहते हैं. सिर्फ स्कूल के स्तर पर नहीं खुद के स्तर पर इन अधिकारियों ने दूसरे लोगों से अलग लकीर खींची है. गांव की जमीन पर अंतरिक्ष की दुनिया बसाने वाले इन अधिकारियों की पहचान है जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय. कैसे बदली इन्होंने गांव की तकदीर, देखें देश की बात, सोनू सूद के साथ.
Two officers have changed a small village of Bulandshahar. District Ravindra Kumar and Chief Development Officer Abhishek Pandey providing the best facilities in the village primary school. How they are changing the destinies of the village students. Watch Desh Ki Baat Sunata Hoon with Sonu Sood.