scorecardresearch

नारी शक्ति के हाथ हिंद की हिफाजत, देखें महिला ब्रिगेड की अनसुनी कहानी

देश में बहुत कुछ बदल रहा है. सैनिक स्कूलों में भी बेटियां जा सकती हैं. महिलाओं के लिए कर्नल रैंक से सुशोभित होने के अधिकार का दायरा बढ़ गया है. अफ़सर ही नहीं जवान के तौर पर भी लड़कियां भर्ती हो रही हैं. राष्ट्र रक्षा की दुर्गम चुनौतियों के मार्ग पर बेटियां आगे बढ़ीं तो महिला सैन्य शक्ति के पुराने इतिहास ने नए पन्नों पर उनकी भूमिका लिखनी शुरु कर दी. लड़कियां अफ़सर के तौर पर तो भारतीय सेना में भर्ती हो सकती थीं, लेकिन ट्रूप्स के तौर पर, सैनिक के तौर पर नहीं. लेकिन अब कोर ऑफ़ मिलिट्री पुलिस में लड़कियों की भर्ती शुरू है और उनकी तैनाती भी हो चुकी है. देखिए महिला ब्रिगेड की अनसुनी कहानी.

So much is changing in the country now. Sainik Schools have now opened for female students. Women officers are being promoted to Colonel rank. This is the first time that women officers were being promoted to the rank of Colonel. Watch this report.