सोशल मीडिया पर गलत खबरें बेहद तेजी से फैलती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर डीएवी कॉलेज लाहौर को लेकर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि डीएवी कॉलेज लाहौर को बनवाने के लिए दान सिर्फ हिंदुओं ने दिया था लेकिन आज इस कॉलेज में एक भी हिंदू नहीं बचा है. डीएवी कॉलेज लाहौर हैश टैग के साथ बहुत से लोगों ने गुस्सा निकाला. धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की. सीधा अस्तित्व का डर दिखाया. एक फेसबुक यूजर ने वायरल लिस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ये लाहौर कॉलेज के दानदाताओं की सूची है जिसमें कोई मुसलमान नहीं है. क्या है सच्चाई, देखें फैक्ट चेक में.