scorecardresearch

क्या दुनिया की टॉप-5 खुफिया एजेंसियों ने Delhi में की बैठक? देखें फैक्ट चेक

अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आते ही भारत सहित दुनिया के कई देशों में चिंता की लकीरें बड़ी हो गईं हैं. क्योंकि तालिबान भले ही अपने आपको बदलने की दलील दे रहा है लेकिन हकीकत यही है कि उसकी कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें ये कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान संकट को लेकर दिल्ली में भारत, इजरायल, अमेरिका, रूस और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों के बीच एक बैठक हुई. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ऐसा पहली बार है जब दुनिया की शीर्ष पांच खुफिया एजेंसी दिल्ली में हैं. इस रिपोर्ट में जानिए क्या है सच.

Since the Taliban took control of Afghanistan several countries are concerned for Afghans and global terrorism. Meanwhile, an image is going viral on social media with a claim that the top five intelligence agencies of the world held a meeting in Delhi on the Afghanistan crisis. Watch this report to know the truth.