कभी-कभी नजरों के आगे से कुछ ऐसी चीजें गुजरती हैं, जिसे देखकर हमारी आंखें असली और नकली का फर्क नहीं कर पाती हैं. या यूं कहें कि हम धोखा खा जाते हैं. यही हाल सोशल मीडिया पर वायल हो रही एक खास तस्वीर का है. सोशल मीडिया पर दो दुर्लभ पक्षियों की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर में दो हरे रंग के पक्षियों को एक डाल पर बैठे देखा जा सकता है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि पक्षियों के शरीर से हरे रंग के ढेर सारे पंख निकले हुए हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये मलेशिया के फ्रॉगमाउथ हैं. फ्रॉगमाउथ चिड़िया के उस समूह को कहते हैं जो रात में जागते हैं और दिन में सोते हैं. क्या है इस तस्वीर की सच्चाई? देखें फैक्ट चेक का यह खास वीडियो.
Green, Malaysian, Frogmouth birds, viral picture, social Media, reality check