scorecardresearch

फोटो के बहाने पत्रकार ने बिहार पंचायत चुनाव के प्रत्याशी को जड़े थप्पड़? देखें फैक्ट चेक

बिहार में होने जा रहे पंचायत चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. ये चुनाव 24 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच 11 चरणों में होंगे. पंचायत चुनावों को देखते हुए राज्य के कई ग्रामीण इलाकों में आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव की गहमागहमी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि फोटो खींचने के बहाने गांव के मुखिया पद के प्रत्याशी को एक पत्रकार ने थप्पड़ मारे. ऐसे ही वायरल Video और दावों की सच्चाई जानने के लिए देखिए फैक्ट चेक.

Political activities are on the rise in Bihar ahead of panchayat elections which will be held in 11 phases from September 24 to December 12 this year. Meanwhile, a video is going viral on social media with a claim that a journalist slapped a panchayat poll candidate. Watch this report to know the truth.