देश में आए दिन अलग-अलग जगहों पर खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां मिलने की खबरें सामने आती रहतीं हैं. हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान एक प्राचीन शिवलिंग मिला था. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि खुदाई के दौरान एक मजार के नीचे शिवभक्त नंदी की मूर्ति मिली है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के सामने आने के बाद बहुत लोगों ने इसे शेयर किया. इस बीच सवाल ये कि क्या वाकई मजार के नीचे नंदी की मूर्ति मिली है और जहां ये मूर्ति मिली है वो जगह कौन सी है? देखिए फैक्ट चेक.
A photo of the Hindu deity Nandi is being widely shared on social media with a claim that the idol was discovered while digging around a mosque. Watch this report to know the truth of such photos and claims going viral on social media.