मशहूर गीतकार जावेद अख्तर एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार इसकी वजह वो खुद नहीं बल्कि बिग बॉस की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद हैं. उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर सभी पहचानते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही वो बिग बॉस ओटीटी से बाहर हुई हैं. बाहर होने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है. वीडियो में उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर ट्रोलर्स ने उन्हें घेर लिया. इस वीडियो की चर्चा इसलिए हो रही है कि, इसे एक शख्स ने शेयर किया और लिखा कि ये जावेद अख्तर की पोती उर्फी जावेद हैं. इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग फेसबुक और ट्विटर पर शेयर कर चुके हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरों और दावों का सच जानने के लिए देखिए फैक्ट चेक.
A video of former Bigg Boss OTT contestant Urfi Javed is going viral on social media with a claim that she is the granddaughter of lyricist and songwriter Javed Akhtar. Urfi Javed is being trolled for her dress choice in the video. Watch fact check.