scorecardresearch

फैक्ट चेक: क्या जापान में धार्मिक आधार पर दिया जाता है वीजा?

जापान पर्यटकों के लिए बेहद खास देश है. बड़ी संख्या में मुस्लिम पर्यटक भी इस देश में पहुंचते हैं. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर एक अफवाह ये उड़ी है कि यहां मुस्लिमों को वीजा नहीं दिया जाता है. साथ ही ये भी कहा गया कि मुस्लिमों को वीजा नहीं देने के कारण ही जापान में अपराध का दर शून्य है. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि जापान में अपराध इसलिए कम हैं क्योंकि वो मुसलमानों को वीजा नहीं देता है. क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई, देखें फैक्ट चेक में पूरी पड़ताल.

Muslim tourism, Japan, Muslim ban in Japan fake news, fake news, reality check, Japan reality check, Japan Visa rules