scorecardresearch

पेट्रोल-डीजल को GST में शामिल करने से मिल सकती है बड़ी राहत, 17 सितंबर को होगा फैसला, देखें GNT एक्स्प्रेस

सही मायने में पेट्रोल और डीज़ल ने आम आदमी की जेब पर ऐसा डाका डाला कि शायद आप भी गाड़ी के नाम पर तौबा कर रहे होंगे. किंतु अब एक अच्छी खबर आ रही है. जल्द ही GST Council की मीटिंग होने जा रही है और मुमकिन है कि पेट्रोल और डीज़ल को GST के दायरे में लाया जाए. विचार ये हो रहा है कि पेट्रोलियम पदार्थों पर देश में एक टैक्स लगाया जाए और यदि ऐसा होता है तो तेल की कीमतों में भारी कटौती हो सकती है. इस पर 17 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार फैसला लेगी. देखिए GNT एक्स्प्रेस.

As per the reports, GST Council may consider a proposal to bring petrol and diesel under the GST regime. This move could bring down the soaring fuel prices. Currently, the fuel prices are at the highest levels and the Opposition has been continuously targeting the government on this issue. Watch this video for more such updates.