scorecardresearch

गुजरात को आज मिल सकता है नया CM; बीजेपी दफ्तर में हलचल तेज, देखें GNT एक्सप्रेस

विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गुजरात में बीजेपी विधायक दल (BJP Legislature Party Meeting) की आज बैठक बुलाई गई है. इसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला हो जाएगा. गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसके लिए कई नाम रेस में चल रहे हैं. डिप्टी सीएम नितिन पटेल, मनसुख मंडाविया, प्रफुल पटेल, गोरधन झड़फिया, पुरुषोत्तम रुपाला में से भी किसी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, बीजेपी कोई नया नाम घोषित करके सरप्राइज भी दे सकती है. बीजेपी दफ्तर में हलचल तेज है. देखें बड़ी खबरें.

After the resignation of Vijay Rupani as the Chief Minister, a meeting of the BJP Legislature Party has been called in Gujarat today. In this, the name of the new Chief Minister of the state will be decided. Many names are running in the race for who will be the next Chief Minister of Gujarat. Deputy CM Nitin Patel, Mansukh Mandaviya, Praful Patel, Gordhan Jhadfia, Purushottam Rupala can also be made the Chief Minister. Watch the video to know more.