scorecardresearch

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए Anand Giri और Aadya Tiwari, देखें GNT एक्स्प्रेस

महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड मामले में जिला न्यायालय ने महंत आनंद गिरि और लेटे हुए हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से हर कोई हैरान है. सोमवार को उनका शव प्रयागराज के बाघंबरी मठ के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया. इस मामले में अभी तक यूपी पुलिस ने उनके शिष्य योगगुरु आनंद गिरि, लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को गिरफ्तार किया है. देखें GNT एक्स्प्रेस.

Anand Giri and Aadya Tiwari, arrested in connection with the death of Mahant Narendra Giri, have been sent to 14 days of judicial custody. Mahant Narendra Giri, president of the Akhil Bharatiya Akhara Parishad (ABAP), was found dead at Baghambari math in Prayagraj on Monday. Watch the video for more such updates.