scorecardresearch

मथुरा को सीएम योगी ने दी योजनाओं की सौगात, राजस्थान में पर्यटन ने पकड़ी रफ्तार! देखें GNT एक्सप्रेस

राजस्थान के भरतपुर नेशनल पार्क में एक बार फिर रौनक दिखी है. प्रवासी प्रक्षियों का आना शुरू हो चुका है. पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं उत्तराखंड के जोशीमठ में नंदा अष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा को सौगात दिया है. 70 नगर निगम वार्डों में से 22 को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में मांस और शराब की बिक्री पर पाबंदी होगी. कृष्णभक्तों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

Uttar Pradesh's Chief Minister CM Yogi Adityanath announced 22 Holy pilgrimage sites in Mathura. There will be a complete ban on liquor and Meet shops in the pilgrimage sites. On the other hand, the tourism sector in Rajasthan again rasing day by day. People are traveling to Rajasthan on a large scale. Watch the GNT express.