scorecardresearch

Ayushman Bharat Digital Mission की शुरुआत, देखें क्या बोले PM Modi

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत द्वारा एक और अहम कदम बढ़ाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लॉन्च किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को लॉन्च करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये एक क्रांतिकारी कदम है. देश की गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के इलाज में इस योजना ने अहम भूमिका निभाई है. मरीजों को पूरे देश के हजारों अस्पतालों से कनेक्ट करने का जो काम आयुष्मान भारत ने किया है आज उसे भी विस्तार मिल रहा है, एक मजबूत टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म मिल रहा है. आज भारत जिस तरह टेक्नोलॉजी को गुड गवर्नेंस के लिए गवर्नेंस सुधारने का आधार बनाया जा रहा है, वो अपने आप में जन सामान्य को एमपावर कर रहा है. डिजिटल इंडिया अभियान ने देश के सामान्य नागरिक की ताकत बढ़ा दी है. देखें आगे क्या बोले पीएम मोदी.

On Monday, Prime Minister Narendra Modi launched the Ayushman Bharat Digital Mission (ABHM), aiming to enhance the efficiency of the healthcare system in India. Under this mission, a health ID for every Indian will be made which will also work as their health account, to which personal health records can be linked and viewed with the help of a mobile application. PM Modi in his address opined that today 130 crore Aadhaar numbers, 118 crore mobile subscribers, about 80 crore internet users, and about 43 crore Jan Dhan bank accounts have been opened in our country. Watch the video to know more information.