संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज संबोधन है. भारतीय समय के मुताबिक पीएम मोदी शाम 6.30 पर यूएन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी अपने भाषण में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, तालिबान और अफगानिस्तान संकट पर बोल सकते हैं. पीएम मोदी ग्लोबल सिटीजन लाइव कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. 120 देशों के साथ कई सोशल मीडिया चैनल्स पर भाषण का प्रसारण होगा. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
Prime Minister Narendra Modi will address UN General Assembly. PM Narendra Modi has arrived in New York. He will address the UN at 6.30 PM. PM Modi is likely to discuss in UN on Taliban, Climate change, and terrorism. Watch GNT Express.