scorecardresearch

Captain के इस्तीफे पर राज्यपाल ने लगाई मुहर, अगले CM पर Sonia Gandhi लेंगी फैसला, देखें

पंजाब की सियासत में आज का दिन बेहद उथल-पुथल वाला रहा. कांग्रेस में अरसे से चल रही अंदरुनी लड़ाई के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. पंजाब में 6 महीने के अंदर ही विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में कांग्रेस के लिए इस दरार को पाटना सबसे बड़ी चुनौती होगी. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने शायद ये उम्मीद की होगी कि कैप्टन के इस्तीफे के बाद पार्टी का घमासान थम जाएगा. लेकिन इस्तीफे के बाद जो संकेत कैप्टन ने दिए हैं, वो कांग्रेस के लिए शुभ नहीं है. कुर्सी छोड़ने के बाद ही कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वहीं अगले सीएम का फैसला सोनिया गांधी लेंगी. देखिए GNT एक्स्प्रेस.

Amid the ongoing political tussle with Navjot Singh Sidhu, Captain Amarinder Singh resigned as the Punjab chief minister on Saturday. While addressing a press conference after resigning, Amarinder Singh said he felt humiliated. Watch this video for more such updates.