अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में होने वाले पहले क्वाड देशों के समिट की मेजबानी करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत क्वाड देशों के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के प्रतिनिधि इसमें शामिल हो रहे हैं. इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में शांति स्थापित करना इस बैठक का मकसद है. वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर ने केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं. देखें वीडियो.
US President Joe Biden would host the first-ever in-person Quad summit on September 24 which will be attended by Prime Minister Narendra Modi, Prime Minister Scott Morrison of Australia, and Japanese premier Yoshihide Suga, the White House announced on Monday. Watch the video for more information.