बड़ी ही शुभ होती है गणेश चतुर्थी की तिथि. गणेश चतुर्थी का पर्व मुख्य रूप से भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन गणेश जी का प्राकट्य हुआ था. यह भी माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश धरती पर आकार अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. गणेश चतुर्थी की पूजा की अवधि, जिसमे गणेश जी धरती पर निवास करते हैं,अनंत चतुर्दशी तक चलती है. इस बार यह पर्व 10 सितम्बर से आरम्भ हो रहा है और 19 सितम्बर तक रहेगा. गुडलक टुडे में जानिए गणेश चतुर्थी से जुड़ी हर जानकारी.
Ganesh Chaturthi is one of the most important festivals of Hindus. The festival is dedicated to Lord Ganesha who is the son of Goddess Parvati and Lord Shiva and marks his birth anniversary. This year the celebration will begin on September 10 and will end on September 21. Watch the video to know more about Ganesh Chaturthi.