scorecardresearch

गणेश विसर्जन से पहले जान लें ये जरूरी बातें

गणेश चतुर्थी में बप्पा के पधारने की खुशी मनाने के बाद अब विसर्जन का वक्त आ गया है. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से चतुर्दशी तिथि तक भगवान गणेश की उपासना के लिए गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना चतुर्थी को की जाती है और विसर्जन चतुर्दशी को किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि स्थापना से ज्यादा विसर्जन की महिमा होती है. इस दिन अनंत शुभ फल प्राप्त किये जा सकते हैं. इस दिन को अनंत चतुर्दशी भी कहते हैं. इस बार अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन का पर्व 19 सितम्बर को है. आज गुडलक टुडे में पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए विसर्जन से जुड़ी हर जरूरी बात.

After welcoming Lord Ganesha to our homes on Ganesh Chaturthi, devotees bid adieu to Ganesh idols on Anant Chaturdashi. The process of bidding adieu to Lord Ganesha is called Ganesh Visarjan. This year, Ganesh Visarjan will take place on September 19. Watch this video to know important points related to Ganesh Visarjan.