हिंदू शास्त्र के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष के अंत में अमावस्या तिथि आती है. अमावस्या तिथि को रिक्ता तिथि माना जाता है. अमावस्या वो तिथि होती है जब विशेष उपाय करके आप पितरों की कृपा पा सकते हैं. इस Video में पंडित शैलेन्द्र पांडे अमावस्या से जुड़े ऐसे अचूक प्रयोग बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आपके जीवन की समस्याएं दूर हो सकती हैं. पंडित शैलेन्द्र पांडे ने अमावस्या तिथि का महत्व भी बताया और उससे जुड़े नियम व सावधानियां भी बताई. देखिए गुडलक.