scorecardresearch

क्या है राधा अष्टमी की महिमा और महत्व, क्या है राशियों का हाल? देखें गुडलक टुडे

राधा जी का जन्म, कृष्ण के साथ सृष्टि में प्रेम भाव मजबूत करने के लिए हुआ. कुछ लोग मानते हैं कि राधा एक भाव है, जो कृष्ण के मार्ग पर चलने से मिलता है. आज राधाष्टमी के महत्व की चर्चा की जाएगी. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बरसाने में राधा जी का जन्म हुआ था. इस दिन को राधाष्टमी के नाम से मनाया जाता है.राधा जी का जन्म कृष्ण के साथ सृष्टि में प्रेम भाव मजबूत करने के लिए हुआ था. बात राशियों की भी होगी और भाग्यफल पर भी चर्चा की जाएगी. देखें गुडलुक टुडे, पंडित शैलेंद्र पांडेय के साथ.

Radha Rani is the sole of Lord Krishna. It is believed, that Radha is the ideology, that helps to find Krishna. The birthday of Radha Rani is celebrated as Radha Janmashtami. In this special episode of Good Luck Today, we will tell you how to celebrate Radha Janmashtami. We will talk about the daily horoscope and Goodluck. Watch this video for more information.