ज्योतिष शास्त्र में शनि का विशेष महत्व होता है. शनि और बृहस्पति ज्योतिष में विशेष प्रभाव उत्पन्न करते हैं. शनि सामान्यतः एक राशि में लगभग ढाई वर्ष तक रहता है. जब शनि भ्रमण के दौरान किसी राशि को लगातार तीन बार प्रभावित करता है तो इसे साढ़ेसाती कहते हैं. राशि से बारहवें, राशि पर और राशि से दूसरे रहने पर शनि की साढ़ेसाती चलती है. शनि जब किसी राशि को एक बार में ढाई वर्ष तक प्रभावित करता है तो इसे ढैया कहा जाता है. बात साप्ताहिक राशिफल की भी होगी. देखिए गुडलक टुडे स्पेशल, शैलेंद्र पांडेय के साथ.
Shani has a very important role in Jyotish Shastra. Sade-Sati is the long period of Shani. This time period sometimes changes everything of an individual. Shani Dhaiya is also a time period of Shani. Why both situations are important in Astrology, In this special episode of Good Luck Today, we discussed. Watch the full video.