उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से हर कोई हैरान है. महंत नरेंद्र गिरि को देश एक ऐसे संत के तौर पर जानता है जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए दशकों तक संघर्ष किया. राम मंदिर आंदोलन के अलावा भी महंत नरेंद्र गिरि देश के धार्मिक आयोजनों में आगे-बढ़कर ज़िम्मेदारी निभाते रहे. हर मुद्दे पर विचारों को बेबाकी से रख देने की आदत ने उन्हें कई बार विवादों में भी डाला, पर हर बार वो बेदाग हो कर इन विवादों से बाहर निकले. इस Video में देखिए कब-कब महंत नरेंद्र गिरि विवादों में आए.
Mahant Narendra Giri, president of the Akhil Bharatiya Akhara Parishad (ABAP), was found dead at Baghambari math in Prayagraj on Monday. Narendra Giri played a key role in the construction of the Ram Temple. On several occasions, Mahant Narendra Giri was part of controversies. Watch the video.