scorecardresearch

देश के कई जिलों में 100 फीसदी Vaccination, इंदौर ने बनाया ये रिकॉर्ड! देखें गुड न्यूज

कोरोना को मात देने के लिए इन दिनों सारा देश जुटा हुआ है. भारत के कुछ शहर ऐसे हैं जिन्होंने सबसे आगे बढ़कर मिशन वैक्सीनेशन को कामयाब बढ़ाने की मिसाल कायम कर दी है. देश के कुछ ज़िलों में 100 फीसदी आबादी के वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा हो चुका है. ये आसान नहीं था लेकिन प्रशासन और नागरिकों ने गजब का तालमेल दिखाया और वैक्सीन मिशन को असंभव से संभव बना दिया. भारत में अब ऐसे कई गांव, शहर और जिले मौजूद हैं जहां की 100 फीसदी जनसंख्या को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. दूसरी डोज देने का काम भी तेजी से चल रहा है. देखें वीडियो.

India is battleling against Coronavirus crisis. 100 percent vaccinations have been completed in several cities across the nation. From village to Urban areas, Corona warriors are doing their duties with full dedication. A large number of people have taken the first vaccination Jab. Indore has settled a new record in Vaccination. Watch the video to know more.