scorecardresearch

Delhi-Mumbai के बीच तैयार हो रहा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे, 2023 तक पूरा होगा मिशन

दिल्ली और मुंबई के बीच देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस वे तैयार किए जाने की तैयारी चल रही है. यह हाईवे देश के दोनों महानगरों के बीच की दूरियों को कम करेगा. दिल्ली और मुंबई के बीच सफर का वक्त अब आधा हो जाएगा. दिल्ली-मुंबई के बीच यात्रा करने वाले लोग बेहद खुश हैं. इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद दिल्ली मुंबई की दूरी करीब 130 किलोमीटर कम हो जाएगी. दिल्ली-मुंबई एक्संप्रेस-वे के पूरे कॉरिडोर को जनवरी 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. भारत के 5 राज्यों से गुज़रने वाला ये हाईवे देश का सबसे लंबा एक्सरप्रेस-वे होगा. देखें वीडियो.

India is soon to receive the greatest Expressway in the country. It will curtail help to curtail the distance between Delhi-Mumbai. This ambitious project will be completed by 2023. From the plantation to involving new techniques, this highway will be more technically advanced. Watch this video for more information.