scorecardresearch

दुश्मनों की साजिश का जवाब देगा स्वार्म ड्रोन, देखें

दुनियाभर में ड्रोन का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है. भारत में भी ड्रोन टेक्नालॉजी तरक्की कर रही है. देश में इसका इस्तेमाल न केवल लोगों की मदद करने के लिए किया जा रहा है बल्कि इसके सहारे दुश्मनों के नापाक इरादों को ध्वस्त करने का भी पूरा इंतजाम किया जा रहा है. दुश्मनों को थर्रा देने और अपनी सीमाओं की हिफाजत करने के लिए एक वायुवीर जल्दी ही वायु सेना में शामिल होने जा रहा है. स्वार्म ड्रोन दुश्मन के रडार और एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल को नाकाम करते हुए उनके इलाके में जाकर पलक झपकते ही लक्ष्य को नेस्तनाबूद कर सकता है. देखिए ये Video.

The use of drones is increasing rapidly around the world. Drone technology is progressing in India too. In order to protect its boundaries and safeguard its territories, the Indian Army will soon induct swarm drones. Watch this report to know about the use of drones.