scorecardresearch

अब गाड़ी चलाना होगा पांच गुना सस्ता! भारत में ई-व्हीकल युग का आगाज़? देखें GNT स्पेशल

आपकी ज़िंदगी को बदलने के लिए भारत में ई-व्हीकल युग का आगाज़ हो गया है. ऐसे समय में जब पेट्रोल और डीज़ल के दामों ने आपके बजट का बंटाधार कर रखा है. बिजली से चार्ज होकर चलने वाले ये वाहन जल्द ही आपकी ज़िंदगी को बदलने वाले हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रांति का आपके बजट पर बड़ा असर होने हो जा रहा है. अपने आस-पास आप कई सालों से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को देखते आ रहे होंगे, लेकिन क्या आपको मालूम है कि ई-व्हीकल की चार्जिंग और पेट्रोल-डीज़ल के खर्च में लगभग पांच गुना का अंतर है. देखें जीएनटी स्पेशल

At a time when the prices of petrol and diesel have divided your budget. These electric-charged vehicles are soon going to change your life. The electric vehicle revolution is going to have a big impact on your budget. You must have been seeing electric vehicles around you for many years, but do you know that there is a difference of almost five times between the cost of charging an e-vehicle and that of petrol and diesel. Watch the video to know more.