scorecardresearch

अब आम आदमी भी कर सकेगा अंतरिक्ष की सैर, क्या है दिग्गज कंपनियों का स्पेस प्लान? देखें GNT स्पेशल

धरती घूम-घूम कर अगर आप हो गए हैं बोर और ये दिल मांगे मोर. अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के स्पेस टूरिज्म अब दूर की कौड़ी नहीं है. अब तक अरबपति, खरबपति अंतरिक्ष की सैर को जा रहे थे लेकिन अब, पहली बार, 4 सामान्य लोग अंतरिक्ष की सैर को जाने वाले हैं. यानि वो दिन दूर नहीं जब आप भी अंतरिक्ष वाली छुट्टी प्लान कर पाएंगे. 15 सितंबर 2021 को इतिहास में पहली बार, आम आदमी के लिए अंतरिक्ष में जाने का रास्ता खुलने जा रहा है. दुनिया में पहली बार कोई एस्ट्रोनॉट, अरबपति या कोई बड़ा वैज्ञानिक नहीं बल्कि आम लोगों में से चुने गए 4 लोग अंतरिक्ष की यात्रा पर भेजे जाएंगे. देखें जीएनटी स्पेशल.