भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का दौर दस्तक दे रहा है. जहां कंपनियों में एक के बाद एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाज़ार में उतारने की होड़ लगी है तो वहीं सरकारों ने ई-व्हीकल बनाने और चलाने वालों के लिए छूट के ऑफ़र्स का पिटारा खोल दिया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल आपके बजट का हाल सुधारने के साथ ही पर्यावरण का भी ख़्याल रखते हैं. ये भी एक बड़ी वजह है कि केंद्र और राज्यों की सरकारें ई-व्हीकल बनाने और चलाने वालों के लिए कई रियायतों की सौगात या तो ला चुकी हैं या जल्द लाने जा रही हैं. इस रिपोर्ट में जानिए पेट्रोल-डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वालों को कितनी बचत हो रही.
The electric vehicle will slowly and steadily replace fuel-operated vehicles very soon. EV is much more environment friendly compared to petrol/diesel vehicles. That is why the government is pushing for the adoption of EVs and is providing huge subsidies in this growing sector. Watch this report to know the difference in traveling costs in EV and fuel vehicles.