अब तक आपने आह और आंसुओं में डूबे अफ़गानिस्तान की बेहिसाब तस्वीरें देखी हैं. तालिबान के डर से अपना ही देश छोड़कर भागते लोगों को देखा है. हिंडन एयरपोर्ट पर एक के बाद एक लैंड करते जहाज़ों से उतरते बेबस शरणार्थियों को भी देखा है. लेकिन उसके बाद क्या हुआ. वो लोग जो अपना देश, अपना घर-बार, अपनी पूरी ज़िंदगी पीछे छोड़कर हमारे दरवाज़े पर आए थे अब कहां हैं? क्या हुआ उनके साथ? किसने थामा उनका हाथ? अफ़गानिस्तान से जो लोग हिंदुस्तान आए उनका हाल जानने हमारी रिपोर्टर नवजोत रंधावा उनके बीच पहुंची. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.
After the Taliban took control of Afghanistan, the situation in the war-torn country deteriorated. Fearing the Taliban rule, several Afghan nationals left their own country. India accepted several Afghan refugees. Watch this report to know what Afghan refugees who came to India said.