scorecardresearch

अंतरिक्ष में जा रहे 4 कॉमन मैन, क्या खुलेंगे आम आदमी के लिए रास्ते? देखें GNT स्पेशल

तेजी से बढ़ते विज्ञान के दायरे की वजह से अब कहीं भी जाना मुश्किल नहीं है. अंतरिक्ष भी अछूता नहीं है. अब तक अरबपति, खरबपति अंतरिक्ष की सैर को जा रहे थे लेकिन अब, पहली बार, 4 सामान्य लोग अंतरिक्ष की सैर को जाने वाले हैं. यानि वो दिन दूर नहीं जब आप भी अंतरिक्ष वाली छुट्टी प्लैन कर पाएंगे. 15 सितंबर 2021 को इतिहास में पहली बार आम आदमी के लिए अंतरिक्ष में जाने का रास्ता खुलने जा रहा है. दुनिया में पहली बार कोई एस्ट्रोनॉट, अरबपति या कोई बड़ा वैज्ञानिक नहीं बल्कि आम लोगों में से चुने गए 4 लोग अंतरिक्ष की यात्रा पर भेजे जाएंगे. देखें गुड न्यूज स्पेशल, अनंत भट्ट के साथ.

Science is a tool to achieve anything that is not beyond human capacity. Now with the help of Science, a person can travel everywhere, space is not an exception. Elon Musk's ambitious mission SpaceX inspiration is going to send 4 common men in space. It is considered as the first step of the common man towards the space world. Watch video.