scorecardresearch

Afghanistan: तालिबान ने की अंतरिम सरकार की घोषणा, Akhund होंगे PM

अमेरिका के जाने के बाद सारी निगाहें अफगानिस्तान में नई सरकार पर टिकी हुई थी. तालिबान ने आज अंतरिम सरकार का ऐलान कर दिया है. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार का प्रधानमंत्री बनाया गया है. इसके अलावा मुल्ला बरादर और मौलवी हनाफी को उप-प्रधानमंत्री बनाया गया है. सिराजुद्दीन हक्कानी को कार्यवाहक गृहमंत्री, मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री और अमीर मुत्तकी को विदेश मंत्री बनाया गया है. सभी बड़े पद शीर्ष तालिबानी नेताओं को दे दिए गए हैं. देखें.

The Taliban have announced an interim government in Afghanistan. As per the latest announcement, Mullah Mohammad Hasan Akhund will lead the new Taliban government in Afghanistan. Watch this report to know the other faces of the Taliban government in Afghanistan.