scorecardresearch

9/11 की बरसी पर होना था तालिबान सरकार का शपथ ग्रहण, ऐन वक्त पर क्यों हुआ रद्द? देखें

बीस साल बाद भी तालिबान का मिज़ाज नहीं बदला, तौर तरीके नहीं बदले. पर गुड न्यूज ये है कि शायद उसे डिप्लोमेसी समझ में आ गई है. यही वजह हो सकती है कि तालिबान ने नई अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रद्द कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह को पैसों की बर्बादी बताते हुए पहले से तय समारोह को कैंसिल कर दिया गया. इससे पहले चर्चा ये थी कि तालिबान की सरकार 11 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह करेगी. 11 सितंबर को ही 20 साल पहले अमेरिका पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला किया गया था. देखिए ये रिपोर्ट.

The Taliban have canceled the inauguration ceremony of their newly formed interim government in Afghanistan. As per the reports, the inauguration ceremony was slated to be held on September 11, the 20th anniversary of the 9/11 terror attacks. Watch this report.