scorecardresearch

Pfizer का टीका 5 से 11 साल के बच्चों के लिए है कितना असरदार, ट्रायल में हुआ खुलासा, देखें

बच्चों के लिए कोरोना के रक्षा कवच के सिलसिले में बड़ी अच्छी खबर आई है. वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर ने दावा किया है कि उसका टीका 5 से 11 साल के बच्चों पर असरदार है. ट्रायल के नतीजे आने पर कंपनी ने बताया कि दूसरी डोज के बाद पांच से 11 साल के बच्चों में भी किशोर और युवाओं की ही तरह कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी विकसित हुईं. फाइजर का दावा है कि जिन बच्चों को टीका लगाया गया, उनमें 16 से 25 वर्ष वालों के मुकाबले मजबूत प्रतिरोधी असर दिखा है. वैज्ञानिकों के अनुसार बच्चों को टीके की दस ग्राम डोज दी गई, जो बड़े बच्चों और वयस्कों को दी जाने वाली डोज का एक तिहाई है. देखिए ये Video.

The corona vaccine manufacturer Pfizer recently said that trial results showed its coronavirus vaccine was safe and produced a robust immune response in children aged 5 to 11. The company would now seek regulatory approval from the authorities. Watch this video to know more.