scorecardresearch

Ganesh Chaturthi पर घर-घर पधारे विघ्नहर्ता, कोरोना नियमों का हो रहा है पालन! देखें गुड न्यूज

आज विघ्नहर्ता, शुभकर्ता भगवान गणपति घर घर पधारे हैं. गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आज भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है. गणपति उत्सव महाराष्ट्र के प्रमुख उत्सवों में से एक है. गणपति उत्सव की आभा महाराष्ट्र में देखते ही बनती है लेकिन कोरोना के चलते इस बार भी भक्तों को अपने भगवान की भक्ति के बीच तमाम सारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा. खासकर मुंबई में बीएमसी ने कोरोना को देखते हुए सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं ताकि मंगल पूजा में कोई भी अमंगल न हो सके. देखें गुड न्यूज टुडे.

India is celebrating the Ganesh Chaturthi festival. The ten-day Ganesh Chaturthi festival began on Friday. It is usually celebrated with great fervour in Maharashtra. But for the second year running, the celebrations will have to be low-key on account of the Covid-19 pandemic. Watch the video to know more. Watch the video to know more.