scorecardresearch

COVID: Germany ने भारत को ज्यादा खतरे वाले देशों की लिस्ट से हटाया, जानें इससे आपको क्या होगा फायदा

जर्मनी ने विदेशों से अपने यहां आनेवाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन से छूट देने का एलान किया है. जर्मनी आनेवाले लोगों को अब क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. टीके की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को जर्मनी आने पर रोक नहीं होगी, लेकिन जिन टीकों को जर्मनी ने मान्यता नहीं दी है, उन्हें लगवानेवालों को 72 घंटे तक की निगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी. भारतीय टीके कोवैक्सीन को अभी जर्मनी ने मान्यता नहीं दी है. खबर ये भी है कि जर्मनी ने भारत समेत 13 देशों को ज्यादा खतरेवाले देशों की लिस्ट से हटा दिया है. इसका मतलब ये है कि भारत के लोगों को अब जर्मनी जाने में दिक्कत नहीं होगी. देखिए ये रिपोर्ट.

Germany has recently removed India and 13 other countries from the list of high-risk areas. However, people who have been vaccinated with Covaxin or any other vaccine that has not been approved by WHO will have to produce a Covid negative test report to enter into the country. Watch this video.