गुजरात में बारिश और बाढ़ ने लोगों की जिंदगी बेहाल कर दी है. गुजरात के जामनगर, राजकोट और जूनागढ़ में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे स्थिति हो गई है. कई इलाकों में मकानों की पहली मंजिल तक पानी भर गया है. सड़कों पर सैलाब के बीच कारें बह रही हैं, घर-मकान डूब गए हैं. गुजरात में जामनगर से लेकर जूनागढ़ तक राजकोट से लेकर पोरबंदर तक, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. एनडीआरएफ की टीमों से लेकर एयरफोर्स तक लोगों की जान बचाने के लिए जी जान से जुटी है. इस रिपोर्ट में देखिए कैसे अपनी जान पर खेलकर भारतीय जवान लोगों को रेस्क्यू कर रहे हैं.
Heavy and incessant rain has caused massive flooding in several parts of Gujarat. The Indian Navy and NDRF teams have been deployed to carry out rescue and relief work where incessant rain and flooding have inundated large parts of the state, especially the Rajkot and Jamnagar districts. Watch this report to see how rescue operation is being carried out.