नेशनल डिफेंस अकादमी में लड़कियों के दाखिले का रास्ता साफ हो गया है. लड़कियों को अगले साल मई में होनेवाली NDA की प्रवेश परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी. एनडीए जनवरी 2023 में महिला कैडेटों के अपने पहले बैच की ट्रैनिंग के लिए तैयार होगी. महिलाओं को एनडीए की परीक्षा में शामिल किए जाने की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर ये जानकारी दी है. इस तरह, पहली बार छात्राओं को एनडीए प्रवेश परीक्षा में बैठने की इजाजत देगी. एनडीए के निदेशक भारतीय नौसेना के कैप्टन शांतनु शर्मा की ओर से दाखिल हलफनामे के मुताबिक यहां महिला कैडेट्स को सेना के तीनों अंगों में अफसर बनाने के मुताबिक समग्र ट्रेनिंग के इंतजाम और उनके मानक तय किए जा रहे हैं. देखें गुड न्यूज टुडे.
Entry for women cadets in National Defence Academy has been cleared. NDA will train its first women batch in 2023. The Union government has submitted its report before Supreme Court. NDA is setting training arrangements and standards for women. Watch the video for more information.