scorecardresearch

SpaceX अंतरिक्ष में 3 दिन बिताकर लौटी Inspiration4 की टीम, कैसे स्पेस तक पहुंचा आम आदमी?

अंतरिक्ष की सैर का आसमां छूकर आज सुबह इंस्परेशन 4 की टीम लौट आई. चार आम लोगों ने तीन दिन तक उस अंतरिक्ष में वक्त गुजारा, जो अब तक केवल एस्ट्रोनॉट तक सीमित था. ये भी तय हो गया कि अंतरिक्ष अब आम सैलानियों का नया ठिकाना है. फ्लोरिडा के पास सागर में जैसे ही ये स्पेसक्राफ्ट सुरक्षित उतरा वैसे ही इतिहास के पन्नों में 4 नाम हमेशा के लिए दर्ज हो गए. वो नाम हैं जारेड इसाकमैन, हेले आर्सीनॉक्स, क्रिस सेम्ब्रोस्की और सियान प्रॉक्टर. अंतरिक्ष को नापने की इंसानी सोच की ये अब तक की सबसे बड़ी उड़ान थी. देखें गुड न्यूज.

The quartet of newly minted citizen astronauts comprising the SpaceX Inspiration4 mission safely splashed down in the Atlantic off Florida's coast on Saturday, completing a three-day flight of the first all-civilian crew ever sent into Earth orbit. Watch the video for more information.