scorecardresearch

59 साल बाद लोगों के लिए खोला गया देवताल, देखें अद्भुत नजारा

भारत-चीन युद्ध के बाद से बंद पड़े धार्मिक स्थल देवताल को अब लोगों के लिए खोल दिया गया है. उत्तराखंड के चमोली में मौजूद इस ताल की खूबसूरती मशहूर पैंगोंग लेक से जरा भी कम नहीं है. देवताल के खुलते ही देश के अंतिम गांव माणा के लोग इसकी एक झलक पाने के लिए पहुंच रहे हैं. 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित देवताल, माणा गांव से करीब 52 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. भारत-तिब्बत सीमा पर होने की वजह से यहां आने के लिए प्रशासन की अनुमति जरूरी है. 1965 से बाद आम लोगों की आवाजाही यहां पूरी तरह बंद कर दी गई थी. लेकिन इस बार माणा गांव के लोगों को देवताल जाने की अनुमति दी गई है. देखिए ये Video.

Deo Tal, a sacred lake that was closed since the Indo-China war, has now been opened for the public. As soon as it was opened, the people of Mana, the last village of the country, started reaching to get a glimpse of Deo Tal. Watch this video to know more.