scorecardresearch

देश में कामयाबी की ओर Vaccination की रफ्तार, Covaxin को मिलेगी WHO से मंजूरी! देखें गुड नाइट

हिंदुस्तान में वैक्सीनेशन की रफ्तार नए कीर्तिमान बना रही है. आधी से ज्यादा आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल चुका है. अब जल्दी ही कोवैक्सीन को WHO मंजूरी देने वाला है. ये भारत की बड़ी उपलब्धि है. अब दुनिया के दूसरे देशों में भी भारत की बनी वैक्सीन का इस्तेमाल होगा. भारत की इस स्वदेशी वैक्सीन को अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी नहीं दी थी लेकिन एक या दो हफ्तों मे इसे मंजूरी मिल जाएगी. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को देश में पहले से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली हुई है. देखें गुड नाइट.

India is setting new records in vaccination. More than half the population of the country has been vaccinated. Covaxin is soon to get emergency approval from the World Health Organization. Watch this video for more information.