scorecardresearch

प्रदूषण के पाप से मुक्त हुई गंगा, देखें बदलाव की खूबसूरत तस्वीर

आंखो को सुकून और दिल को खुश करने वाली एक खबर कानपुर से आई है. जो गंगा कानपुर में प्रदूषण के बोझ से दबी हुई थी वो गंगा अब अविरल बह रही है. जिन घाटों पर लोग जाना पसंद नहीं करते थे अब वहां से लौटने का मन नहीं करता है. कानपुर में गंगा के घाट और खुद गंगा अब चमकते नजर आते हैं. गंगा का पानी निखर गया है और गंगा के किनारे घाटों को उनकी रौनक वापस मिल गई है. अब यकीन करना मुश्किल है कि ये कानपुर के वही घाट हैं जो कल तक गंदगी से पटे हुए थे. आज ये घाट गंगा की चमक में चहक रहे हैं और इन घाटों की तस्वीर अब कानपुर में आए बड़े बदलाव की कहानी बन गई है. देखिए ये रिपोर्ट.

The scenes of the Ganga river and its ghats in Kanpur have changed dramatically. The Ganga in Kanpur was considered the most polluted in the country. But a lot of work has been done in recent years through projects like Namami Gange to clean the river and its surrounding. Watch this report.